आलापुर (अम्बेडकर नगर)। विद्युत वितरण खंड आलापुर के अधिशासी अभियंता इंजीनियर ए.के. यादव ने विद्युत लाइनों पर कार्य करने वाले सभी संविदा और नियमित कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए। उन्होंने निर्देश दिया कि लाइन कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए और उपलब्ध कराए गए सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए।
अधिशासी अभियंता यादव ने कहा कि विद्युत कार्य अत्यंत जोखिम भरा होता है, ऐसे में कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मी न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज की सेवा में समर्पित रहते हैं, इसलिए हर कर्मचारी का जीवन बेहद मूल्यवान है।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कुमार अनिकेत, राधा सिंह, अवर अभियंता रमेश यादव सहित अन्य अवर अभियंता और कर्मचारी उपस्थित रहे।