पुरानी ठगी का नया रूप, अम्बेडकरनगर समेत कई जिलों में तेज़ी से फैल रहा नेटवर्क, पुलिस और साइबर सेल अलर्ट पर!
अम्बेडकरनगर। एनएफटी के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुकी ट्रेजर एनएफटी कंपनी ने अब एक नया नाम और नया जाल बुन लिया है। ‘मैजिक एनएफटी’ के नाम से लॉन्च की गई यह स्कीम अब आम लोगों की जेबों पर डाका डालने की तैयारी कर रही है। अम्बेडकरनगर समेत प्रदेश के कई इलाकों में इसका नेटवर्क तेजी से फैलता दिख रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेजर एनएफटी पहले भी डिजिटल संपत्ति यानी एनएफटी में निवेश पर मोटा मुनाफा देने का लालच देकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये हड़प चुकी है। लेकिन जब मामले खुलने लगे, तो कंपनी ने अपना नाम और पहचान बदलकर मैजिक एनएफटी के नाम से फिर से ठगी का नया प्लेटफॉर्म खड़ा कर लिया है।
कैसे फंसाया जा रहा है लोग?
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारी प्रचार।
- “सीमित समय में दोगुना मुनाफा” जैसे लुभावने ऑफर।
- कम निवेश पर ज्यादा रिटर्न का झांसा।
- व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर लिंक भेजकर लोगों को जोड़ा जा रहा है।
- रेफरल बोनस के नाम पर और लोगों को जोड़ने की कोशिश।
अम्बेडकरनगर में भी फंसे कई लोग
अम्बेडकरनगर के कुछ निवेशकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मैजिक एनएफटी के एजेंटों ने पहले छोटे निवेश पर मामूली रिटर्न देकर भरोसा जीता। लेकिन जैसे ही बड़ी रकम लगाई गई, न तो कोई रिटर्न मिला और न ही कोई जवाब। अकाउंट तक ब्लॉक कर दिए गए।
एक पीड़ित ने कहा, “पहले 5 हजार पर 6 हजार लौटाए। फिर कहा कि ज्यादा लगाओ, मुनाफा और बढ़ेगा। जैसे ही मैंने 50 हजार भेजे, सबके नंबर बंद हो गए।”
साइबर सेल की चेतावनी
साइबर क्राइम विशेषज्ञों का कहना है कि यह मॉडल पोंजी स्कीम जैसा ही है, जिसमें पुराने निवेशकों को नया पैसा देकर भरोसा बनाए रखा जाता है। जैसे ही नया पैसा आना बंद होता है, पूरा नेटवर्क ध्वस्त हो जाता है और लोगों की मेहनत की कमाई डूब जाती है।
पुलिस सतर्क, जांच शुरू
अम्बेडकरनगर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखें। पुलिस का कहना है कि पहले ट्रेजर एनएफटी के खिलाफ भी कई शिकायतें दर्ज थीं और अब मैजिक एनएफटी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।