Wednesday, August 20, 2025
Homeक्राइमयुवक की संदिग्ध मौत मामले में दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए...

युवक की संदिग्ध मौत मामले में दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अम्बेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया बुजुर्ग स्थित इमिलिया बाग में आम के पेड़ से लटके मिले युवक के शव की घटना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मृतक की मां कुमकुम पांडेय द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में नामजद सात आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तेजी से कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी की टीम ने घटना के चौथे दिन नामजद आरोपी संतोष उपाध्याय और अंकित दूबे को गिरफ्तार किया। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। थानाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि विवेचना जारी है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

मालूम हो कि बीते बुधवार सुबह इमिलिया गाँव के एक बाग में आम के पेड़ से युवक का शव लटका मिला था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान अजय पांडेय पुत्र स्व. राजेंद्र पांडेय, निवासी सेमरा मानापुर के रूप में हुई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम, थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज तथा क्षेत्राधिकारी आलापुर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन छानबीन की। मृतक की मां ने अपनी तहरीर में अंकित पुत्र सत्य नारायण (ग्राम उधरनपुर, थाना जहांगीरगंज), संतोष उपाध्याय, विकास, एक भाई और सोनी पत्नी संतोष (निवासी ग्राम इमलिया जगदीशपुर, थाना राजेसुल्तानपुर) सहित दो अज्ञात को नामजद किया था।

इस प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या 123/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर अभी भी भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments