Wednesday, July 2, 2025
Homeअम्बेडकरनगरदरवाज़ा खोलने के विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों को...

दरवाज़ा खोलने के विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों को पीटा, महिला समेत दो गंभीर

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र के नीबा गांव में रविवार दोपहर एक पुरानी रंजिश के चलते दरवाज़ा खोलने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों को लाठी-डंडों से पीटा गया, जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मो० इरफान पुत्र स्व० भोला निवासी ग्राम नीबा अपने खेत की बाउंड्री पर दीवार बनवाकर खड़ंजे से करीब ढाई फुट छोड़कर दरवाज़ा खोल रहे थे। इरफान का आरोप है कि दरवाज़ा खुलने से नाराज़ पड़ोसी अवधेश यादव पुत्र दयाराम वंजर, उसकी पत्नी गुंजन, सुनीत पत्नी राजू यादव, आयुष पुत्री राजू व इसरावती (राजू की बुआ) समेत कुछ अन्य लोग जो पहचान में नहीं आए, अवधेश के घर में बैठकर शराब पी रहे थे।

पीड़ित के अनुसार करीब 12 बजे दिन में अचानक सब लोग बाहर निकले और दरवाज़ा खोलने पर आपत्ति जताते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इरफान को पहले पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया और फिर लाठी, डंडे, ईंट व ठेके से जमकर पीटा गया। शोर सुनकर बचाव के लिए पहुंची सरवरी खातून व साकरीन खातून को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। महिलाओं के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित ने बताया कि यह हमला पूर्व नियोजित था और हमलावर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। यह भी आरोप लगाया गया है कि इससे पहले छह माह पूर्व भी इन्हीं लोगों ने हमला किया था और दो दिन तक उन्हें बंधक बनाकर रखा था।

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments