बसखारी,अम्बेडकरनगर। थाना बसखारी की पुलिस को रविवार दोपहर एक बड़ी सफलता मिली जब अवैध असलहा रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी संत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध असलहा लेकर किछौछा जलालपुर त्रिमुहानी के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान पवन कुमार पुत्र पहाड़ी, निवासी डड़ियवां भिदूण, थाना बसखारी के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक अदद .315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने बरामद असलहे के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना बसखारी में मुकदमा संख्या 171/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि “अवैध हथियार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है, किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”