रामनगर (अंबेडकर नगर): विद्युत आपूर्ति को सुचारू एवं निर्बाध बनाए रखने के लिए विद्युत वितरण खंड आलापुर के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) अवधेश कुमार यादव ने महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने क्षेत्रीय विद्युत उपकेंद्रों, उपखंड प्रभारी तथा संबंधित फीडर के अवर अभियंताओं (जेई) के मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए आम जनमानस को आश्वस्त किया है कि विद्युत विभाग समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु पूरी तरह संकल्पित है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि यदि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की विद्युत समस्या होती है, तो वे संबंधित क्षेत्र के सेक्शन जेई (SJE) एवं उपकेंद्र प्रभारी एसडीओ से सीधे संपर्क कर सकते हैं। विभागीय कर्मचारी समस्या के समाधान हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, रामनगर विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत कुल तीन प्रमुख उपकेंद्र — मकोईया, रामनगर एवं तेंदुआई कला — संचालित हैं। मकोईया उपकेंद्र के अंतर्गत तीन फीडर, रामनगर के अंतर्गत दो फीडर तथा तेंदुआई कला के अंतर्गत दो फीडर द्वारा विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
यह कदम उपभोक्ताओं को त्वरित समाधान देने तथा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।