बसखारी (अम्बेडकर नगर): बसखारी थाना क्षेत्र में लगभग चार दिन पूर्व एक नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुक्तभोगी के पिता द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि उमेश पुत्र राजेन्द्र निवासी कलवारी, थाना कलवारी, जनपद बस्ती, ने 6 जून की सुबह लगभग 7:30 बजे उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बसखारी पुलिस ने जांच शुरू की और सुराग के आधार पर आरोपी को हरैया बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से अपहृत युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि युवती को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है तथा आरोपी को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।