Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

आलापुर (अंबेडकर नगर): राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरिया बुजुर्ग के इमिलिया में बुधवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अजय पाण्डेय पुत्र शिवनाथ पाण्डेय, निवासी सेमरा मानापुर, थाना जहांगीरगंज के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर विजय प्रताप तिवारी, जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अजय प्रताप, तथा क्षेत्राधिकारी आलापुर राम बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पेड़ से उतारकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की।

मृतक की मां ने जताई हत्या की आशंका

मृतक की मां कुमकुम पाण्डेय द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि अजय की सोनी पत्नी संतोष (निवासी इमलिया) से अवैध संबंध थे। सोनी ने पूर्व में अजय के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67, और भारतीय दंड संहिता की धारा 352, 351(3) BNS में मुकदमा दर्ज कराया था।

कुमकुम पांडेय के अनुसार, सोनी का पति संतोष उपाध्याय, अंकित दूबे (सोनी का देवर), विकास, और उनका एक भाई (जो कथित रूप से जेलर है), इन सभी को अजय से रंजिश थी। अजय की बहन रजनी, जो अयोध्या में रहती हैं, को घटना से एक दिन पूर्व 10 जून की रात अजय के मोबाइल से एक वॉइस रिकॉर्डेड संदेश प्राप्त हुआ जिसमें उसने कहा:

“बहन मुझे बचा लो, अंकित मुझे रामनगर चौक से पकड़कर ले आया है। उसके साथ संतोष और विकास भी हैं। ये लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं।”

पांच नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

कुमकुम पांडेय ने तहरीर में अंकित दूबे, संतोष उपाध्याय, विकास, उनका जेलर भाई तथा सोनी को अजय की हत्या का दोषी ठहराया है। इस आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 123/25 के तहत पांच नामजद और दो अज्ञात लोगों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कर रही जांच, गिरफ्तारी अब तक नहीं

क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि जांच जारी है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments