अम्बेडकरनगर। टांडा के विद्युत उपकेंद्र मकईया में 33000 केवीए की सप्लाई लाइन को किसी ने जानबूझकर नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के कारण पिछले 48 घंटों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है।
विद्युत उपकेंद्र मकईया के एसडीओ वीरेंद्र कुमार शुक्ला और शहाबुद्दीन ने टांडा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने सप्लाई लाइन में कील ठोककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस क्षति के कारण बसखारी पावर हाउस से जुड़े कई फीडर प्रभावित हुए हैं। इनमें बसखारी टाउन, नई बस्ती, बरियावन, मकरही, हंसवर और शुकुलबाज़ार के फीडर शामिल हैं। गर्मी के मौसम में बिजली न होने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विभाग के अनुसार इस घटना से लगभग एक लाख 20 हजार रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।