आलापुर,अम्बेडकर नगर।थाना जहांगीरगंज पुलिस द्वारा फर्जी तहरीर पर आलापुर तहसील के पत्रकार पर फर्जी एससी⁄एसटी का मुकदमा दर्ज करने से भाजपा की पूर्व विधायक व एससी⁄एसटी आयोग की सदस्य अनीता कमल ने गहरी नाराजगी जताई है उन्होने थानाध्यक्ष जहांगीरगंज से मामले की जानकारी लेते हुए दर्ज हुए फर्जी मुकदमें को तत्काल निरस्त करने को कहा। मालूम हो पत्रकार पर फर्जी एससी⁄एसटी का मुकदमा दर्ज होने से स्थानीय पत्रकारो एवं पत्रकार संगठनों ने भी निन्दा करते हुए गहरा रोष जताया है और फर्जी तरीके से दर्ज कराए गए मुकदमे को खत्म करने व दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
बता दें कि बीते 06 मई को जहांगीरगंज स्थित सिंघम फार्मेसी व फिजियोथेरेपी पर हाथ में चोट का इलाज कराने गये पत्रकार दवा ले रहे थे उसी समय पंच कार से दो व्यक्ति डाक्टर के चेंबर में घुसकर पत्रकार का धौंस दिखाकर फोटो, वीडीओ बनाने लगे और डाक्टर से उनकी डिग्री आदि को दिखाने को कहा और धमकी दिया कि या तो मुझे हर माह दस हजार रुपए दो नही दिए तो तुम्हारा मेडिकल स्टोर सीज करवा दूंगा। रंगदारी मांगने पर वहीं बैठे पत्रकार ने वीडियो बना रहे व्यक्ति से उनका परिचय पूंछा तो वह भडक गया जब उन्होने अपना परिचय देते हुए परिचय पत्र दिखाया तो वह आग बबूला होकर हाथापाई करने लगा और कार्ड छीनकर फाड दिया तथा जेब में रखा रूपया छीन लिया। पीडित पत्रकार ने इस मामले की शिकायत थाना जहांगीरगंज से की लेकिन पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। इसके विपरीत रंगदारी मांगने वाले कथित पत्रकार की झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर दी गई तहरीर पर पुलिस ने एससी/ एसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया। राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार के उपर फर्जी मुकदमा दर्ज होने से पत्रकारों में आक्रोश है। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन व प्रेस क्लब के पत्रकारों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि दर्ज फर्जी मनगढ़ंत मुकदमे को खत्म किया जाए नही तो पत्रकार संगठन सड़को पर उतर कर धरना प्रदर्शन शुरू कर देगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी । पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलने पर भाजपा की पूर्व विधायक व एससी⁄एसटी आयोग की सदस्य अनीता कमल नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष जहांगीरगंज से मामले की जानकारी लिया और क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह से वार्ता कर जल्द से जल्द दर्ज हुए फर्जी मुकदमें को निरस्त करने को कहा। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार में किसी निर्दोश पर फर्जी मुकदमा हुआ तो जिम्मेदार अधिकारी बख्से नहीं जायेगें।