बसखारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो आरोपियों को हरैया बाईपास से गिरफ्तार करने बड़ी सफलता हासिल की है।
बता दें कि घटना में मुख्य आरोपी सनी कुमार ने इंटर की छात्रा को रात में परिजनों के सोते समय बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पीड़िता के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के परिवार द्वारा थाने में दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र मे बताया कि आरोपी बड़ी बेटी की शादी में मिले जेवर और पैसे भी साथ ले गया। बसखारी पुलिस ने प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। बसखारी पुलिस सुबह गस्त पर थी कि इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया की छात्रा कि अपहरण कर्ता सनी कुमार और उसका साथी अशोक कुमार हरैया बाईपास से कहीं भागने की फिराक में है जिस पर विश्वास करते हुए बसखारी पुलिस ने आरोपियों सहित छात्र को बरामद कर लिया। उक्त संदर्भ में बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है।