Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबुद्ध पूर्णिमा पर अंबेडकर मेले का आयोजन बसपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य...

बुद्ध पूर्णिमा पर अंबेडकर मेले का आयोजन बसपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोग रहे मौजूद 

हंसवर अंबेडकर नगर। 12 मई 2025 सोमवार को बसखारी विकासखंड के अरुसा आजमपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में अंबेडकर मेला तथा जनसभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर अंबेडकर बुद्धिस्ट जन जागृत ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ गंगाराम गौतम विशिष्ट अतिथि बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सावंत मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा बुद्ध तथा बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा बौद्ध वंदना से किया गया। तत्पश्चात बौद्ध आचार्य राजेंद्र प्रसाद लहरी ने उपस्थित लोगों को तिशारण पंचशील ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष संयोजक हरिकेश वर्मा और दिवाकर वर्मा द्वारा भगवान बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला गया। वही अंबेडकर मिले कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का संचालन रामकृपाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान फूलचंद, मंसाराम, अमरजीत, हीरालाल, घर भरन, राजाराम भारती, पूर्णमासी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम के दौरान सावित्रीबाई फुले राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी द्वारा महात्मा बुद्ध द्वारा बनाए गए रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे नन्हे मुन्ने बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें बौद्ध धर्म संबंधित पुस्तक वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments