अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के जहांगीरगंज रोड पर रात्रि में सो रही मानसिक रूप से बीमार महिला से दुराचार करने वाले दोनों आरोपियों को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बसखारी कस्बे के जहांगीरगंज रोड पर बीती रात्रि सो रही मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ दो शोहदो ने दुराचार किया। दुराचार करने के दौरान जब महिला चीखने चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और पुलिस को सूचना दिया। इसी दौरान दोनों आरोपी रात में भागने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों आरोपी को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य के संचालन में सर्च अभियान चला रही थी। कि इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि दोनों आरोपी बसखारी हंसवर मोड़ पर खड़े हैं। जो कहीं भागने की फिराक में है, जिस पर विश्वास कर बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए अपने हमराहियों के साथ सुबह 7:30 बजे मुखबिर द्वारा बताएं स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। इसी दौरान दोनों आरोपी भागने लगे जिन्हें दौड़कर पकड़ने पर दोनों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अमित गौड़ पुत्र प्रदीप गौड़ निवासी बसखारी तथा मनोज पुत्र कमरू निवासी सतरही थाना सम्मनपुर बताया जिन्हें पुलिस गिरफ्तार का थाने ले आई। वहीं इस मामले में बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
मानसिक रूप से बीमार महिला से दुष्कर्म के आरोपियों को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
RELATED ARTICLES