Saturday, May 3, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअन्तर्प्रान्तीय लूटेरी दुल्हन सहित गैंग के 09 सदस्यों को बसखारी पुलिस ने...

अन्तर्प्रान्तीय लूटेरी दुल्हन सहित गैंग के 09 सदस्यों को बसखारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। अन्तर्प्रान्तीय लूटेरी दुल्हन सहित गैंग के 09 सदस्यों को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।गैग के कब्जे से कुल 72000 रूपये नगद लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर, पीली धातु का मंगलसूत्र तथा 11 अदद मोबाईल फोन व जाली आधार कार्ड बरामद बरामद कर बड़ा खुलासा किया।बताते चले कि
शादी के नाम पर लूट करने वाली लुटेरी दुल्हन नकली नाम सीमा उर्फ काजल असली नाम गुलशाना रियाज खान सहित गिरोह के कुल 09 अभियुक्तगण को समय करीब 04.40 बजे बदह ग्राम कसदहाँ गौशाला के पीछे बैठकर लूटे गये धन का बटवारा कर रहे थे कि मुखबिर खास ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ घेराबंदी कर लुटेरी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिये जिनकी तलाशी मे उक्त माल बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार यह गैंग हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रेदश, पंजाब व दिल्ली राज्य के लोगों से सम्पर्क स्थापिक कर शादी का झांसा देकर उनके रूपये छीन लेते है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
पकडे़ गये सभी महिला व पुरुष आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम बाहर से शादी के लिए लोगो को बुलाते है और छल करके धोखे से उनसे मोटा पैसा लेते है जिसको आपस में बाट लेते है और शादी भी नही कराते है 29 अप्रैल को हम लोगो ने रोहतक हरियाणा के आये हुए लाखन माजरा के रहने वाले सोनू पुत्र रामभगत की शादी कराने के लिए 80000 रुपये लिये थे । जिसमें 8000 रुपये खाने पीने में खर्च हो गये थे शेष बचे पैसे हम लोगो ने आज यहां पर बैठ कर आपस में बाट रहे थे।
आरोपियों का नाम व पता बरामदगी

1. मोहनलाल पुत्र सतवीर नि० ग्राम जफरगढ थाना जुलाना जनपद जींद हरियाणा उम्र करीब 34 वर्ष के पास से कुल 15000 रुपये बरामद

2. रतन कुमार सरोज पुत्र छंगू राम सरोज नि0ग्राम भटपुरा थाना महराजगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष के पास से कुल 6000 रुपये व एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर वाहन सं0 UP 62 AQ 7239 बरामद किया।
3.रंजन उर्फ आशू गौतम पुत्र सुभाषचन्द्र नि0ग्राम खमौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष
के पास से कुल 10000 रुपये व 01 अदद एण्ड्रायड ओप्पो मोबाईल फोन बरामद किया।
4.राहुल राज पुत्र ओमप्रकाश नि0ग्राम दौलताबाद रफीगंज थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 30 वर्ष
के पास से कुल 5000 रुपये तथा बायी जेब से 02 अदद मोबाइल फोन जिसमें पहला आईटेल कीपैड व दूसरा सैमसंग ग्रे कलर एण्ड्रायड फोन ।
5.सन्नो उर्फ सुनीता पत्नी गुड्डू नि0ग्राम मीरापुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 36 वर्ष
के पास से कुल 13000 रुपये तथा एक अदद मोबाइल रीयलमी सफेद रंग एण्ड्रायड बरामद किया।
6.पूनम पत्नी सुनील कुमार नि0ग्राम मजिरा थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 33 वर्ष
के पास से कुल 5000 रुपये व एक अदद मोबाइल फोन ओपो एण्ड्रायड के पास बरामद किया।

7. नकली नाम सीमा उर्फ काजल असली नाम गुलशाना रियाज खान पत्नी सोनू खान नि0ग्राम मियापुर थाना लाईनबाजार जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष के पास से कुल 8000 रूपये व एक अदद मंगलसूत्र पीली धातू तथा एक अदद मोबाइल फोन ओपो मैरुन कलर एण्ड्रायड बरामद किया।
8.मंजू माली पुत्री स्व0 सरजू प्रसाद नि0ग्राम केवटली महराजगंज थाना महराजगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 29 वर्ष के पास से कुल 5000 रूपये व तीन अदद मोबाइल फोन जिसमें पहला जीओ नीला कलर कीपैड ,दूसरा मोबाइल ओपो ब्लैक कलर मय कवर एण्ड्रायड व तीसरा मोबाइल फोन ब्लैक कलर एण्ड्रायड सैमसंग ग्लैक्सी A..03 बरामद किया।
9.रुकसार पत्नी स्व0 सादाब नि0ग्राम मीरापुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 21 वर्ष बताया
के पास से कुल 5000 रूपये व एक अदद मोबाइल फोन ओपो नीला कलर एण्ड्रायड किया।

बसखारी थानाप्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि, भारतीय न्याय संहिता के तहत उक्त सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments