अम्बेडकरनगर। सखारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सतनापुर बाईपास के पास स्थित भट्ठे से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 8 किलो 676 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि बसखारी एवं अलीगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों द्वारा वर्षों से सक्रिय रहते हुए क्षेत्र में तस्करी किया जा रहा था। बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह क्षेत्र में रात्रि में ग्रस्त के लिए निकले थे कि इसी दौरान मुखविर ने सूचना दिया कि सतनापुर बाईपास के पास स्थित भट्ठे के पास दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से तस्करी कर मादक पदार्थ लाया जा रहा है। जिस पर विश्वास कर बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए अपने हमराही के साथ लगभग 7:30 बजे घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान मादक पदार्थ अवैध गाजा के साथ बसखारी थाना क्षेत्र के बुकिया निवासी अर्जुन सिंह पुत्र उदय राज सिंह तथा अलीगंज थाना क्षेत्र के सिराज अहमद पुत्र सगीर अहमद को धर दबोचा। जिन्हें थाने पर लाकर गांजे की तौल कराने पर 8 किलो 676 ग्राम निकाला। वही अर्जुन सिंह के खिलाफ बसखारी थाने में 6 मुकदमा एनडीपीसी एक्ट के तहत एवं सिराज अहमद के खिलाफ अलीगंज तथा बसखारी थाने में मिलाकर एक दर्जन मुकदमा पंजीकृत है। इस मामले में थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी संयुक्त रूप से करते थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बसखारी पुलिस ने 8.6 किलो गांजा किया बरामद, दोनों आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज
RELATED ARTICLES