बसखारी (अंबेडकरनगर): पारिवारिक कलह के चलते सास और देवरानी ने मिलकर एक महिला को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना बसखारी क्षेत्र के घेरवा मरौचा गांव निवासी मधु पत्नी संजय कुमार को कथित रूप से उसकी सास ज्ञानमती पत्नी घरबारन और देवरानी रंजन पत्नी संजीव ने खाने में विषाक्त पदार्थ दे दिया था। इलाज के दौरान मधु की मौत हो गई।
मृतका के पिता इंद्रबली पुत्र राम अवध निवासी ग्राम मूसलहा (भिदूण) ने बसखारी थाने में नामजद तहरीर देकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर दोनों को शनिवार सुबह करीब नौ बजे शुकुल बाजार हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

