Tuesday, April 29, 2025
Homeअम्बेडकरनगरदो ग्राम पंचायत सचिव के निलंबन से नाराज ग्राम पंचायत अधिकारियों का...

दो ग्राम पंचायत सचिव के निलंबन से नाराज ग्राम पंचायत अधिकारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

आलापुर,अंबेडकर नगर। दो ग्राम पंचायत अधिकारियों के निलम्बन की कार्यवाही से नाराज ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ब्लाक मुख्यालय तेंदुआई कला में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर निलंबन की कार्यवाही वापस किए जाने की मांग की है। मालूम हो ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति जनपद इकाई अंबेडकर नगर के आह्वान पर विकास खण्ड जहांगीरगंज मुख्यालय पर संरक्षक रामजीत यादव अध्यक्ष आलोक कुमार उपाध्याय एवं महामंत्री कृष्ण कुमार वर्मा की अगुवाई में ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव एवं ग्राम पंचायत अधिकारी आनोद कुमार वर्मा के निलंबन की कार्यवाही को वापस लेने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। अध्यक्ष आलोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि दोनों ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ की गई निलंबन की कार्यवाही मनमानी ढंग से की गई है और बिना किसी नोटिस जारी किए मनमानी ढंग से निलंबन की कार्यवाही की गई है जिसे संगठन बर्दास्त नहीं करेगा और जब तक निलंबन की कार्यवाही वापस नहीं होगी सभी ग्राम पंचायत अधिकारी धरना जारी रखेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की होगी। संरक्षक रामजीत यादव ने धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारियो की मांगे जब तक मानी नही जायेगी तब तक धरना जारी रखेंगे और ग्राम स्तर से लेकर कोई भी काम नहीं किया जायेगा विकास कार्यों पर इससे जो प्रभाव होगा उसकी सारी जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की होगी। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मे महामंत्री कृष्ण कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत योगेन्द्र नाथ सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अंशिका श्रीवास्तव, मांडवी उपाध्याय, अनूप कुमार मिश्रा, आदित्य नरायण यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार गुप्ता, रंजय मौर्य, प्रवीण कुमार वर्मा सहित सभी ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments