अंबेडकरनगर। थाना बसखारी क्षेत्र के ग्राम हजियापुर निवासी विवाहिता अंकिता यादव ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।अंकिता यादव पुत्री जयराम यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी 2024 को प्रवेश यादव पुत्र श्यामलाल निवासी सिंहपुर थाना हसंवर के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहा था। मांग पूरी न होने पर जुलाई 2025 में पति प्रवेश यादव और परिवार वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और तब से कोई खर्चा या खबर तक नहीं ली।पीड़िता ने बताया कि उसने इससे पहले पति के खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा किया था। इसी बात से नाराज होकर 23 अक्टूबर 2025 को दिन में लगभग 12 बजे प्रवेश यादव, रविंदर यादव, राकेश यादव उर्फ पप्पू उर्फ रंजीत और निशा यादव उसके मायके पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उसकी व उसके माता-पिता की बेरहमी से पिटाई की।थानाध्यक्ष बसखारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बसखारी में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज, पति सहित चार आरोपी नामजद
RELATED ARTICLES

