बसखारी,अम्बेडकरनगर। बसखारी स्थित डवकरा हाल में फॉर्मर पंजीकरण की समीक्षा बैठक उप जिलाधिकारी टांडा डॉ. शशि शेखर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों के खेतों का पोर्टल के माध्यम से सौ प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में चारों विकल्पों—सेल्फ मोड, कैंप, जन सेवा केंद्र और तहसील स्तर कैंप—पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए।एसडीएम डॉ. शशि शेखर ने कहा कि गांवों में कैंप लगाकर और घर-घर पहुंचकर किसानों का पंजीकरण कराया जाए ताकि कोई भी किसान वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के दौरान किसानों को अपने खेत का ब्यौरा और आधार कार्ड विवरण पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा जिससे भूमि का विवरण आधार से जोड़ा जा सके। बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
बसखारी में फॉर्मर पंजीकरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न, एसडीएम ने सौ प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के दिए निर्देश
RELATED ARTICLES

