अम्बेडकरनगर। हाई स्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर क्षेत्र के कई बच्चों ने सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंबेडकरनगर जनपद के टांडा तहसील अंतर्गत गंगा दीन स्मारक इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर की छात्रा मानसी कुमारी ने 500 में 445 अंक प्राप्त कर 89% अंक अर्जित कर जिले में 11वां स्थान प्राप्त किया। छात्रा के जिले में स्थान लाने पर विद्यालय परिवार ने छात्रा को सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक धर्मेंद्र मौर्य ने कहा कि यह हमारे विद्यालय की सबसे होनहार छात्र है जिसने विद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रजनीश मौर्य,दिनेश मौर्य,वीरेंद्र मौर्य,दयानंद मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य,वैभव नरेश मौर्य सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
क्षेत्र के कई बच्चों ने सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम किया रोशन
RELATED ARTICLES