बसखारी,अम्बेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत मकोईया में बना गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में अनियमितताएं पाई गईं। जिला विकास अधिकारी ने जांच के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव को निलंबित कर दिया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव पर हुए
कार्रवाई के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध
प्रदर्शन किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया। खंड विकास अधिकारी दिनेश राम की अनुपस्थिति में ज्ञापन एडीओ आईएसबी धीरेंद्र प्रताप सिंह को दिया गया। बता दें कि जांच में पशुधन प्रसार अधिकारी गिरीश यादव और पशु चिकित्सा अधिकारी हंसवर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। साथ ही खंड विकास अधिकारी पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया।
प्रदर्शनकारी अधिकारियों ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश सिंह को भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने निलंबन वापस लेने तक कार्य बहिष्कार की घोषणा की। प्रदर्शन में रामप्रवेश, प्रमोद राम, केवल राम, प्यारे मेवाती देवी, अवधेश कुमार, अजीत कुमार वर्मा, रविंद्र कुमार, निर्मला देवी और शाहिद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ग्राम विकास अधिकारी पर निलंबित की कार्रवाई से नाराज़ ग्राम विकास अधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

RELATED ARTICLES