आलापुर,अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अन्तर्गत महमदपुर बाजार में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालूम हो कि टांडा क्षेत्र के ब्राहिमपुर कुसमा निवासी 29 वर्षीय शिवकुमार चौहान पुत्र निर्मोही चौहान शनिवार की दोपहर को अपनी पत्नी को उसके मायके ऊँचेपुर छोड़कर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा थे। महमदपुर बाजार के निकट पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन ने शिव कुमार की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे शिवकुमार की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जाता है कि घायल होने के बाद ही उसकी मौत भी हो चुकी थी।हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जहांगीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने युवकको मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अनियंत्रित पिकप की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
RELATED ARTICLES