बसखारी,अम्बेडकरनगर।बसखारी थानाक्षेत्र अन्तर्गत दरगाह रसूलपुर में बाहर से आकर रह रहे जायरीन ने वृहस्पतिवार रात अपने पुत्र की सिलबट्टे से कुचल कर हत्या कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर के मोहाने थाना के गोपी जोती निवासी फजरुल रहमान अपने 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफताब उर्फ शाहिल तथा पत्नी सबीरुन निशां के साथ सिमना मस्जिद के सामने एक किराए के मकान में रहकर जियारत करते थे।बीती रात लगभग 2 बजे सो रहे मोहम्मद आफताब उर्फ साहिल तथा सबीरुन निशां के ऊपर सिलबट्टे से सिर फिरे फजरुल रहमान ने हमलाकर मोहम्मद आफताब को लहू लुहान कर दिया तथा अपनी पत्नी सबीरुन निशां के सीने पर भी सिलबट्टे से वार किया। नींद से सबीरुन निशा ने जागकर हो हल्ला मचाया तो आसपास के लोग जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर निरीक्षक संत कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल मोहम्मद आफताब उर्फ साहिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी भिजवाया। जहां पर गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मोहम्मद आफताब की मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मां सबरुन निशा के प्रार्थना पत्र पर आरोपी फ़ज़रुल रहमान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
जायरीन ने की अपने पुत्र की हत्या
RELATED ARTICLES