हंसवर अंबेडकर नगर। टांडा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा हंसवर में भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में 24 अप्रैल गुरुवार को शाम 5:30 बजे अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के संरक्षक शिव मूरत की देखरेख में भव्य झांकी जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस में हंसवर ग्राम सभा के साथ-साथ मंझनपुर, सेमरा नसीरपुर, मोकलपुर, डिहवा, चक कटोखर, सिंहपुर तथा काजीपुर मिलाकर कुल डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 20 झांकियां निकल गई। झांकी जुलूस की शुरुआत भुलेपुर में स्थित डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री अंबेडकर नगर सांसद लालजी वर्मा आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त एवं टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा के कर कमल द्वारा माल्यार्पण पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर विधि विधान के साथ कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक टांडा स्वर्गीय अजीम उल हक पहलवान के पुत्र इंजीनियर मुसाब अजीम भी मौजूद रहे। ग्राम सभा में जगह-जगह बने डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया गया तथा बाजारों में पंचशील झंडा से पूरे बाजार को सजाया गया। जगह-जगह लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की भव्यता को लेकर बाजारों में दलित समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोगों के हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। पूरा बाजार महिलाओं एवं पुरुषों से खचाखच भरा रहा। तथा जगह-जगह निकल गई झांकियां का भव्य स्वागत किया गया। वही हंसवर ग्राम प्रधान कन्हैया राम द्वारा तिराहे के पास शाम करीब 7:00 बजे निकल गई सभी झांकियां का स्वागत पुष्प वर्षा एवं डॉ बी आर अंबेडकर को माल्यार्पण कर किया गया। झांकी जुलूस में सम्मिलित हाथी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। तथा झांकी के साथ लगे डीजे पर लोग नाचते झूमते हुए नजर आए। कार्यक्रम कटोखर में स्थित डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर शाम 8:30 बजे समाप्त किया गया। कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पी एस सी बल को भी तैनात किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हंसवर थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह भ्रमण करते हुए नजर आए। कार्यक्रम के संचालन में बद्री प्रसाद, हरि श्याम,राधेश्याम, लल्लन, दिनेश शेट्टी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम टांडा शशि शेखर, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ क्षेत्रीय लेखपाल रवींद्र वर्मा, कानूनगो रामनारायण गौड सुनील यादव, दिनेश पांडे मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एडिशनल एसपी विशाल पांडे पश्चिम तथा टांडा क्षेत्र अधिकारी शुभम कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में निकली गई भव्य झांकियां हजारों लोगों ने किया स्वागत
RELATED ARTICLES