Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरप्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल, 25 महिलाओं ने किया आवेदन

प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल, 25 महिलाओं ने किया आवेदन

अम्बेडकरनगर। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र की गरीब कामकाजी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई है। ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष की पत्नी श्रद्धा यादव की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. शरद यादव के नेतृत्व में चल रहे इस ट्रस्ट ने पहले भी कई सामाजिक कार्य किए हैं। ट्रस्ट गरीब कन्याओं की शादी करवाने के साथ-साथ 26 बच्चों की शिक्षा का खर्च भी उठा रहा है।‌ रविवार को आयोजित कैंप में 25 महिलाओं ने सिलाई मशीन के लिए आवेदन जमा किए। डॉ. शरद यादव ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई है।ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों में अमित कुमार (उपाध्यक्ष), जावेद राईन (कोषाध्यक्ष), राम बच्चन यादव (संरक्षक) शामिल हैं। इसके अलावा डॉ. आर एस मौर्य, डॉ. अरविंद मौर्य, डॉ. मानिकचंद, डॉ. गंगा राम गौतम और मोहम्मद कलाम शाह का भी विशेष योगदान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments