Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरपुलिसकर्मियों को मिले 104 मोबाइल, ई-साक्ष्य ऐप से होगी ऑनलाइन जांच

पुलिसकर्मियों को मिले 104 मोबाइल, ई-साक्ष्य ऐप से होगी ऑनलाइन जांच

अम्बेडकरनगर। सखारी थाना परिसर में दारोगाओं और बीट सिपाहियों को 104 मोबाइल फोन वितरित किया गया। बता दें कि बसखारी पुलिस ने अपराध जांच को आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए डिजिटल व्यवस्था अपनाई है। अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की पहल पर विभाग द्वारा दारोगाओं और बीट सिपाहियों को 104 मोबाइल फोन वितरित किया गया हैं।
बता दें कि पुलिस विभाग ने ‘ई-साक्ष्य ऐप’ लॉन्च किया है। इस ऐप से विवेचक मुकदमों की जांच ऑनलाइन कर सकेंगे। पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत साक्ष्य जुटा सकेंगे। बता दें कि हत्या और लूट जैसे मामलों में यह विशेष रूप से उपयोगी होगा। विवेचकों को साक्ष्य जुटाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। इससे जांच तेज होगी और साथ ही साक्ष्य नष्ट होने का खतरा भी नहीं होगा। वहीं बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल पुलिसिंग से अपराध नियंत्रण में पारदर्शिता आएगी। विवेचक मौके पर ही सबूत एकत्र कर सकेंगे। वे इन्हें सुरक्षित डिजिटल फॉर्मेट में अपलोड कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से मुकदमों की सारी जानकारी डिजिटल रूप में रहेगी। फाइल या सबूत के खोने का खतरा नहीं रहेगा। डिजिटल रिकॉर्डिंग से जांच पारदर्शी होगी। किसी तरह की हेराफेरी की गुंजाइश नहीं रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments