अम्बेडकरनगर। बसखारी-अकबरपुर राजकीय मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। रोडवेज बस और ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना भगाही के पास हुई, जहां अकबरपुर जा रही रोडवेज बस और बरियावन से बसखारी की ओर आ रहा ई-रिक्शा आमने-सामने आ गए। दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए। बस चालक ने किसी तरह बस को नियंत्रित किया। टक्कर में ई-रिक्शा का शीशा टूट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार खतमीपुर आलापुर निवासी कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी ले जाया गया। डॉक्टरों ने घायल की स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं थानाप्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
रोडवेज बस और ई-रिक्शा की टक्कर: खतमीपुर के 38 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
RELATED ARTICLES