अम्बेडकरनगर। बसखारी में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।
इस अवसर पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की विशेष झांकियां निकाली गईं। झांकियां बौद्ध मठ से शुरू होकर पश्चिमी चौराहे और पूर्वी चौराहे होते हुए पूरे बसखारी में घूमीं। क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, नगर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य और बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह समेत अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर तैनात रही। वहीं कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, वर्तमान विधायक राममूर्ति वर्मा,भारतीय यूवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल,पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बसखारी रामकुमार, सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।
अंबेडकर जयंती पर बसखारी में निकली भव्य झांकियां;बौद्ध मठ से शुरू होकर पूरे शहर में घूमी झांकियां, पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
RELATED ARTICLES