अंबेडकर नगर में एक नई पहल की शुरुआत हुई है। पूर्व एमएलसी के पुत्र और इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में कार्यरत एडवोकेट अर्पित वर्मा ने बसखारी बुढ़नापुर में कानूनी मार्गदर्शन केंद्र की स्थापना की है।
अर्पित वर्मा की शैक्षणिक यात्रा बसखारी से शुरू होकर नैनीताल तक रही। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और विधि की शिक्षा प्राप्त की। वर्तमान में वे न केवल एक सफल अधिवक्ता हैं, बल्कि बसखारी के वार्ड नंबर 73 बढ़ियानी कलां से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं। साथ ही समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ एडवोकेट श्याम बिहारी चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा उपस्थित रहे। समारोह में सपा जिला अध्यक्ष जंगबहादुर यादव, जिला महासचिव मो इबाद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहेंद्र वर्मा, शेष कुमार वर्मा और वर्तमान ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और स्थानीय नेता उपस्थित रहे, जिनमें चेयरमैन अबू बसर अंसारी, श्री राम वर्मा, वंशराज वर्मा और कई प्रमुख अधिवक्ता शामिल थे। यह केंद्र क्षेत्र के लोगों को कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बसखारी में कानूनी मार्गदर्शन केंद्र का शुभारंभ;एडवोकेट अर्पित वर्मा ने की पहल, टांडा विधायक और वरिष्ठ अधिवक्ता रहे मौजूद
RELATED ARTICLES