अम्बेडकरनगर। बसखारी थाने में एक युवती ने दुष्कर्म के आरोपी और उसके पिता के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी राजन पुत्र कैलाश ने शादी का झांसा देकर 6 महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में राजन जेल भी गया था।
जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर पीड़िता को गालियां दीं। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। बसखारी थानाप्रभारी संत कुमार सिंह ने पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी जेल से छूटा,पीड़िता को धमकी देने पर नया मुकदमा दर्ज, आरोपी और उसके पिता पर कार्रवाई
RELATED ARTICLES