अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में प्रशासन ने कब्रिस्तान की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया है। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित गाटा संख्या 709, जो राजस्व विभाग में कब्रिस्तान के नाम दर्ज है, पर स्थानीय लोगों ने टीन शेड और त्रिपाल से अस्थाई दुकानें बना रखी थीं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने एक महीने पहले राजस्व टीम गठित कर भूमि की पैमाइश की। नगर पंचायत ने दुकानदारों को नोटिस देकर सामान हटाने का समय दिया। दुकानदारों ने अपना सामान तो हटा लिया, लेकिन करीब 150 अस्थाई दुकानें वहीं खड़ी रहीं। एसडीएम टांडा डॉ. शशि शेखर की मौजूदगी में नगर पंचायत के ईओ संजय जैसवार की देखरेख में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तहसीलदार निखलेश कुमार, नायब तहसीलदार देवेंद्र श्रीवास्तव और राजस्व लेखपाल मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार के नेतृत्व में सम्मनपुर, बेवाना और हंसवार के थानाध्यक्षों के साथ सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य भी मौके पर तैनात रहे। नगर पंचायत की ओर से लिपिक अभिषेक यादव, सफाई नायक परमेश्वर दत और सफाई कर्मियों की टीम भी कार्रवाई में शामिल रही।
अशरफपुर किछौछा में 150 अस्थाई दुकानें हटाईं, एसडीएम की मौजूदगी में चला बुलडोजर
RELATED ARTICLES

