अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड बसखारी के मोतिगरपुर में स्थित सिद्ध पीठ सिद्धेश्वर धाम में हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलवार को सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई। स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के नेतृत्व में निकली यात्रा घोड़ों और रथ से सजी झांकी के साथ सिद्धेश्वर पीठ से प्रारंभ हुई। यात्रा बसखारी बाजार होते हुए अकबरपुर रोड स्थित गायत्री मंदिर तक पहुंची। लगभग 5 किलोमीटर की परिक्रमा के बाद शोभायात्रा सिद्धेश्वर पीठ लौटी। यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। श्री राम कथा की सफलता के लिए विशेष प्रार्थना की गई। कई साधु-संत, सनातन प्रेमी नेता और श्रद्धालु महिलाएं कलश को सिर पर धारण कर यात्रा में शामिल हुईं। डीजे पर बजते भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजू देवी, भाजपा नेता श्याम बाबू गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।