अम्बेडकर नगर। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर द्वारा शिक्षामित्रों की लंबित समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया। संघ के जिलाध्यक्ष एवं शिक्षामित्र केयर समिति अम्बेडकर नगर के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने मानदेय भुगतान में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए प्रत्येक माह का मानदेय महीने के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से भुगतान किए जाने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने शिक्षामित्रों के स्थानांतरण समायोजन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर उन्हें उनके मूल विद्यालयों में वापस भेजे जाने की मांग भी उठाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समय से मानदेय न मिलने के कारण शिक्षामित्रों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं स्थानांतरण समायोजन लंबित रहने से कार्य व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
इस अवसर पर संगठन विस्तार की घोषणा करते हुए राम चन्दर मौर्य ने सुरेंद्र कुमार यादव को शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर का जिला संगठन मंत्री मनोनीत किया और उनसे संगठन को मजबूत करने की अपेक्षा जताई।
मांग पत्र सौंपने के दौरान शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य तथा नव मनोनीत जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे।

