Thursday, January 15, 2026
Homeअम्बेडकरनगरदुष्कर्म के आरोपी को टांडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश...

दुष्कर्म के आरोपी को टांडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

टांडा,अंबेडकरनगर। कोतवाली टांडा पुलिस ने बुधवार को दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उप निरीक्षक रणजीत सिंह द्वारा हमराह कांस्टेबल श्यामा गुप्ता एवं राहुल यादव के साथ की गई।

पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली टांडा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 06/26, धारा 69, 115(2), 118(1), 352 बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्त करन कुमार पुत्र स्व. रामचंदर, निवासी मोहल्ला नैपूरा, थाना कोतवाली टांडा को उसके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी बहन नीतू की शादी तन्नू के मामा से हुई है, जिससे पीड़िता उसकी रिश्तेदारी में आती थी। बहन के घर आना-जाना होने के दौरान दोनों की जान-पहचान हुई और मोबाइल नंबरों के आदान-प्रदान के बाद बातचीत बढ़ी, जिससे प्रेम संबंध स्थापित हो गए। अभियुक्त के अनुसार उसने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

आरोप है कि करीब पांच-छह माह पूर्व काशीराम आवास में रहते हुए अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए। बाद में छह जनवरी 2026 को पीड़िता शादी के उद्देश्य से अभियुक्त के घर पहुंची, जहां परिजनों द्वारा उसके परिवार को बुलाने की बात कही गई। इसके बाद दोनों परिवार हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां आपसी विवाद के चलते मामला बिगड़ गया और अभियुक्त ने शादी से इनकार कर दिया।

पुलिस ने मामले में साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments