Thursday, January 15, 2026
Homeअम्बेडकरनगरटांडा नगर पालिका ने 100 जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल, ठंड से...

टांडा नगर पालिका ने 100 जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल, ठंड से मिली राहत

टांडा,अंबेडकरनगर। ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद टांडा की ओर से बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका द्वारा कुल 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

कंबल वितरण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल ने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने नगर पालिका परिषद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज के कमजोर वर्गों को ठंड के मौसम में बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंदों के लिए ऐसे सेवा कार्य निरंतर होते रहने चाहिए।

कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष प्रिस राय, नगर महामंत्री आशीष सोनी, सभासद नवाब साबरी, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, मो. जाहिद, पिंटू सोनी, जलकल विभाग के जेई आशीष कुमार चौहान, निशांत पांडेय, जलील बाबू, मोहम्मद हुसैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे इस मानवीय प्रयास की सराहना की और जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments