हंसवर अंबेडकर नगर। रामनगर ब्लाक अंतर्गत मूसेपुर कला ग्राम सभा में बना सामुदायिक शौचालय इन दिनों अपने दुर्दशा भरे हालात पर मानो आंसू बहा रहा है। लंबे समय से रंगाई-पुताई एवं नियमित मेंटेनेंस न होने के कारण शौचालय की दीवारों में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। वहीं अंदर का हाल और भी बदतर हो चुका है।
शौचालय के अंदर लगे सभी दरवाजे टूट चुके हैं, जिससे उपयोग करने में स्थानीय ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह स्थिति बेहद असहज और परेशान करने वाली बनी हुई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए इस शौचालय की बदहाली से शासन की स्वच्छता व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस संबंध में ग्राम सभा के बृजेश जयसवाल उर्फ चुन्नू, राम आदित्य महाराज, दिलीप कुमार गौड़, रामू यादव, सुंदरम यादव, पप्पू विश्वकर्मा, अभय कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने शौचालय के टूटे दरवाजों को लगवाने तथा संपूर्ण मरम्मत कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई तो शौचालय पूरी तरह अनुपयोगी हो जाएगा।
इस समस्या को लेकर ग्राम सचिव से कई बार फोन द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार फोन रिसीव नहीं हुआ। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। अब ग्रामवासियों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द संज्ञान लेकर सामुदायिक शौचालय की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित सुविधा मिल सके।

