बसखारी,अम्बेडकरनगर। स्थानीय पुलिस ने महिला की तहरीर पर एक आरोपी पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। बसखारी थाना क्षेत्र के अशरफपुर किछौछा निवासिनी पीड़ित महिला द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया है कि विशाल मौर्य पुत्र राम आशीष मौर्य प्रतिदिन पीड़ित महिला को आते-जाते समय रास्ते में गलत नीयत से छेड़खानी करता है। पीड़ित महिला का कहना है कि 26 फरवरी को दिन में लगभग 12: 30 बजे पीड़ित महिला के पति को जब यह जानकारी प्राप्त हुआ कि उक्त आरोपी उसकी पत्नी को आए दिन गलत नीयत से छेड़ता है, तो पीड़ित महिला के पति ने आरोपी से पूछने लगा तो आरोपी विशाल मौर्य पुत्र राम आशीष मौर्य ने डंडा लेकर पीड़ित महिला व उसके पति को बेरहमी पूर्वक मारना पीटना शुरू कर दिया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा जिससे पीड़ित महिला व उसके पति को गंभीर चोटे आ गई। मौके पर पीड़ित महिला बसखारी थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। वही बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES