हंसवर अंबेडकर नगर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं बाल दिवस के अवसर पर आरम्भ फाउंडेशन द्वारा “नन्हें कदम उज्जवल कल” कार्यक्रम का आयोजन बाल गोपाल निःशुल्क शिक्षण एकेडमी, सिपाह–रामनगर में किया गया। जिसका संचालन दिव्यांग नीलेश यादव द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल संरक्षण, शिक्षा और बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना रहा। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और शिक्षाप्रद खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और साथ ही बच्चों ने बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इसकी उपयोगिता बताई।
बच्चों के कार्यक्रम में बच्चों को कॉपी, पेन एवं खाद्य पदार्थ वितरित किए गए, जिससे उनमें शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा। साथ ही बच्चों के साथ मिलकर अमरूद का एक पौधा रोपित किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर आरम्भ फाउंडेशन की अध्यक्ष एड० संध्या सिंह ने कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं। यदि उन्हें सही शिक्षा, स्नेह और सुरक्षित वातावरण मिले, तो वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज का गौरव बढ़ा सकते हैं।”
कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था टीम से नीलम पांडे सचिव एवं प्रभारी महिला विंग, ओम प्रकाश जायसवाल, रामनाथ भारती, प्रियांशु शर्मा, अभिषेक गुप्ता, मिशन ग्रीन अर्थ से आलोक वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में शिक्षण एकेडमी संचालक नीलेश यादव ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

