Sunday, July 6, 2025
Homeअम्बेडकरनगरग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता अभियान के द्वारा किया गया जागरूक

ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता अभियान के द्वारा किया गया जागरूक

आलापुर,अंबेडकर नगर। बड़ौदा यू०पी० बैंक शाखा सिंघलपट्टी द्वारा कस्तूरी पुर गांव में कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता अभियान के द्वारा जागरूक किया गया। इस दौरान FLC (फ़ाइनेंशियल लिटरेसी सेंटर) राम अजोर द्वारा खाताधारकों को जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने वित्तीय साक्षरता और क्रेडिट परामर्श, वित्तीय उत्पादों ,आम आदमी को धोखाधड़ी, पोंजी योजनाओं, और उत्पादों की ग़लत बिक्री से बचाना सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जागरूकता,आधिकारिक वित्तीय संस्थानों से ऋण लेने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणालियों का इस्तेमाल करने,जीवन बीमा और पेंशन उत्पाद खरीदने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।ब्रांच मैनेजर सिंघलपट्टी ने कहा कि किसी अनजान को अपने खाते के बारे में जानकारी न दें ओटीपी एवं आधार नंबर किसी को न बताएं,ग्राहकों के खाते की डीटेल बैंक कभी भी फोन द्वारा नहीं मांगता है। साथ ही नेट बैंकिंग ,मोबाइल बैंकिंग, खाते के लेनदेन,लोन आदि बैंकिंग सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान बैंक मैनेजर राजवेंद्र सिंह मोंगा, कैशियर सुभाष अग्रहरि, कर्मचारी सुरेश, इन्द्रसेन यादव,भोला जयसवाल, लालचंद,बैंक सखी प्रेमलता, समूह की साखियां एवं सम्मानित ग्राहक मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments