अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना पुलिस ने करीब दो हफ्ते पहले दो स्कूलों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान — चार इनवर्टर बैटरी, एक लैपटॉप और दो प्रोजेक्टर — बरामद किया है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईदगाह के पास मसड़ा रोड से आमेन्द्र उर्फ मल्लू (21), इन्द्र कुमार (29), विकास (20) और 15 वर्षीय बाल अपचारी को उस समय दबोच लिया जब वे चोरी में प्रयुक्त मैजिक वाहन (UP-45 T-2731) के साथ मौजूद थे। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव और उनकी टीम ने यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में की। बरामद सामान एसआर चिल्ड्रेन एकेडमी बेला परसा और संजय पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज, दसरैचा में हुई चोरी से संबंधित बताया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपीयों को संबंधित न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड को सौंपा गया है।
स्कूलों में चोरी की गुत्थी सुलझी, चार गिरफ्तार — एक नाबालिग भी शामिल
RELATED ARTICLES

