Saturday, April 5, 2025
Homeअम्बेडकरनगरस्वदेश मिल्क कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष उपाध्याय ने नई एम.सी.सी का...

स्वदेश मिल्क कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष उपाध्याय ने नई एम.सी.सी का किया शुभारंभ

बसखारी,अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत किछौछा के जलालपुर रोड कोल्डस्टोर के पास स्वदेश मिल्क कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष उपाध्याय ने हाल ही में नई एम.सी.सी (मिल्क कलेक्शन सेंटर) का भव्य उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी देव बिक्रम उपाध्याय और पवनवीर सिंह ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में किसानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और कंपनी के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।

इस अवसर पर कंपनी के निदेशक देव बिक्रम उपाध्याय एवं मिल्क प्रोक्योरमेंट हेड पवनवीर सिंह ने किसानों को कंपनी की नीतियों और योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्वदेश मिल्क कंपनी वर्तमान में लगभग 1300 गांवों में काम कर रही है और प्रतिदिन डेढ़ लाख लीटर दूध एकत्रित कर रही है। कंपनी के द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनमें पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान, आवश्यक दवाएं, पशु चिकित्सकों की सुविधाएं और उच्च गुणवत्ता वाला पशु आहार शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और पशुपालन को सशक्त बनाना है।

स्वदेश मिल्क कंपनी पूर्वांचल क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति कर रही है और भविष्य में भी किसानों के साथ मिलकर दुग्ध उत्पादन और पशुपालन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments