Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरविश्व कैंसर दिवस पर महिलाओं ने किया रक्तदान

विश्व कैंसर दिवस पर महिलाओं ने किया रक्तदान

हंसवर अंबेडकर नगर। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में आरंभ फाउंडेशन एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा अंबेडकर नगर के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संयुक्त रूप से संध्या सिंह के नेतृत्व में सुंदरलाल रामा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, अकबरपुर में किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय वर्मा एवं अन्य अतिथियों का स्वागत संध्या सिंह, पुष्पा पाल व ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र सम्मान स्वरूप दिया गया।

सीएमओ के द्वारा सभी लोगों को नियमित रक्तदान करने और रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। रक्तदान ही मात्रा ऐसा साधन है जिससे हम कई अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से आगे आकर रक्तदान के महादान में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि जब आप आगे आएंगे तो लोग आपके साथ आएंगे, ऐसा उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्यपाल से सम्मानित आरंभ फाउंडेशन अध्यक्षा संध्या सिंह का कहना है। शिविर में कुल 21 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 11 लोग रक्तदान हेतु योग्य पाए गए और 11 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान के महादान में आकृति, नेहा, मनीषा, मधु, मानसी, शकीना, रिशु, अरविंद, रवि, शशिकांत एवं गौरव महादानी बने। इसके साथ ही शिविर में पुष्पा पाल, ओमप्रकाश जायसवाल, रामनाथ, बरकत अली, संयुक्त जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ रवि विक्रम, अर्शी, वीरेंद्र प्रताप, आर पी चौहान, सौरभ सुनील एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments