अम्माबेडकरनगर। मालीपुर धौरुवा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय छात्रा की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के बैरागल गांव निवासिनी अन्नू प्रजापति पुत्री राम सेवक प्रजापति उम्र 25 वर्ष बाबा बरुवा दास पीजी कॉलेज परूईया आश्रम में पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा थी। और वह सुबह विद्यालय के लिए साइकिल से निकली थी। उसे रेलवे क्रासिंग के पार नेमपुर मार्ग पर कोई कार्य था। जब वह लौटी तो रेल फाटक बंद था चूंकि शाहगंज की तरफ से आ रही मालगाड़ी जो कोयला लेकर एन टी पी सी जा रही थी। जैसे ही 28 वर्षीय छात्रा बगल से साइकिल लेकर मेन लाइन पर पहुंची ही थी कि उसी समय मालगाड़ी आ गई। लोग उसे चिल्ला चिल्ला कर रोकते रहे किन्तु वह लोगों के चिल्लाने की आवाज नहीं सुन सकी और मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और उसका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। जैसे ही परिजन रेलवे फाटक पहुंचे और युवती का शव देखा तो रोने बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची जीआरपी आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
ट्रेन से कटकर छात्रा की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
RELATED ARTICLES