Monday, January 12, 2026
Homeअम्बेडकरनगरधूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिक उत्सव

धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिक उत्सव

हंसवर अंबेडकर नगर। स्वामी विवेकानन्द पी० जी० कालेज एवं रामराजी इंटर कालेज नरायनपुर, प्रीतमपुर (हीरापुर) में संयुक्त वार्षिकोत्सव कालेज प्रगंण में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवालन एवं माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुआ। सृष्टि एवं रीता यादव ने माँ सरस्वती की वन्दना अति आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम मूर्ति वर्षा पूर्व मंत्री एवं विधायक टाण्डा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं सासंद लालजी वर्मा ने अपने उद्‌बोधन में शिक्षा में गुणवत्ता लाने एवं छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य के लिए सचेष्ट रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में हीरा लाल यादव, विशाल वर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं निवर्तमान DIG पुलिस देवेन्द्र कुमार चौधरी ने अपने वक्तव्य में संस्कारयुक्त शिक्षा एवं अनुशासन के लिए प्रेरित करने हुए समय के सदुपयोग करने पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय भाषण में विधायक राम मूर्ति वर्मा ने सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, प्रधानगण, विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य वं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक तथा नागरिक गण उपस्थित थे। प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा व प्रधानाचार्य ध्यानचंद वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता अजय-कुमार वर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments