अम्बेडकरनगर। 36 वर्षीय युवक का शव ग्रामसभा वल्लीपुर के निकट खड़ंजा किनारे पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और जांच में जुट गई। जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा वल्लीपुर के निकट खड़ंजा के पास एक 36 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना अपने स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो शव के बगल एक ईंट पड़ा हुआ था जिससे युवक को मारा गया था। युवक के गले पर गहरी चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक युवक की पहचान काजू उपाध्याय पुत्र वीरेंद्र प्रताप उपाध्याय के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विद्युत विभाग में संविदा कर्मी था। वही इस प्रकरण में थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि जांच की जा रही है और जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
युवक की ईंट से कूचकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES