हंसवर अंबेडकर नगर। शुक्रवार को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के तहत विकासखंड बसखारी के अंतर्गत तुरसमपुर पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडीओ कोआपरेटिव रविप्रकाश श्रीवास्तव ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड, आवास योजना, महिला समूह की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। एडीओ कोआपरेटिव ने ग्रामीणों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। पंचायत सचिव इंद्रसेन गांव के विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। एडीओ कोआपरेटिव ने पंचायत भवन के बगल बने नवनिर्मित कूड़ा घर का निरीक्षण किया। मौके पर ग्राम प्रधान कृष्णावती वर्मा, पंचायत सहायक एकता यादव, सीएचओ नेहा, विजय नरायन सिंह, अमन, चंदन, उपस्थित रहे।
चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
RELATED ARTICLES