Thursday, July 31, 2025
Homeअम्बेडकरनगरतख्त को लेकर उपजे विवाद में बहू की हत्या, पुलिस ने आरोपी...

तख्त को लेकर उपजे विवाद में बहू की हत्या, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

अंबेडकर नगर। तख्त को लेकर ससुर एवं बहू में विवाद उत्पन्न होने से ससुर ने अपने बहू के सर पर लकड़ी के डंडे से प्रहार कर, उसे लहूलुहान कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई और ससुर मौके पर फरार हो गया। वहीं स्थानीय पुलिस ने फरार आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा दरगाह के निषाद बस्ती में ससुर ने अपनी बहू को डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किछौछा दरगाह के निषाद बस्ती के सिकंदर निषाद की शादी 3 वर्ष पूर्व आजमगढ़ के कौड़िया कप्तानगंज निवासी कविता के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। सिकंदर निषाद रोजी-रोटी के सिलसिले में 7 दिन पूर्व बेंगलुरु गया था कि ससुर रामधनी तथा बहु कविता के बीच तख्त को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। तख्त को लेकर उत्पन्न झगड़े के दौरान रामधनी पुत्र रामबली ने कविता के सर पर लकड़ी के डंडे से प्रहार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गयी। इसी दौरान कविता की जेठानी बिदा पत्नी धर्मेंद्र शोर सुन घर में आई तो अपनी देवरानी को खून से लथपथ देख शोर मचा कर बाहर निकली और शोर सुन गांव के अन्य लोग इकट्ठा हो गये।जिससे मौका पाकर ससुर रामधनी फरार हो गया। घायल पड़ी कविता को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से गांव वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुचाए , जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं जानकारी मिलने पर किछौछा चौकी इंचार्ज कमलेश यादव एवं महिला उपनिरीक्षक वंदना सरोज ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की जेठानी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments