Wednesday, August 20, 2025
Homeअम्बेडकरनगरस्वच्छ भारत मिशन को तार तार कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी

स्वच्छ भारत मिशन को तार तार कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी

अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड बसखारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटया गंजन में गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिस कारण ग्राम वासियों और सड़क का उपयोग करने वाले अन्य लोगों को आवाजाही में तमाम तरह की दिक्कता का सामना करना पड़ रहा हैं. वहीं स्थानीय लोगों के घरों में काफी ज्यादा बदबू से लोग त्रस्त हैं. कूड़े के इस अंबार के कारण स्थानीय लोगों के जीवन पर तमाम तरह से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. जहां एक और पूरे देश में स्वच्छता को तरजीह दी जा रही है, केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर तमाम तरह की योजनाएं चला रही हैं, वहीं दूसरी और ग्राम कटया गंजन की ये तस्वीर बिलकुल इससे विपरीत है. ग्राम कटया गंजन की ये तस्वीर बीते तकरीबन 2 साल से जस की तस है. ग्राम निवासियों ने कई बार ग्राम प्रधान रामधनी गुप्ता से इस परेशानी को साझा करने का प्रयास भी किया, बावजूद इसके प्रधान से गाली गलौज के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा. गांव वालों का कहना है कि, प्रधान ने अपने इर्द गिर्द पूरा तंत्र चला रखा है, इस वजह से न ही गांव के कोई काम होता है, न ही कोई उससे कुछ कह पाता है. सिर्फ इतना ही नहीं प्रधान एक ही नाली को बार – बार पुनर्निर्माण करा कर सरकारी बजट में हेर – फेर भी कर रहा है, लिहाजा जनता को आला प्रशासन से आस है कि जल्द से जल्द कोई कारवाई की जाएगी और तय वक्त पर इन परेशानियों का समाधान निकाला जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments