Monday, March 17, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअखिलेश यादव ने बुढ़नापुर पहुंचकर विशाल वर्मा की मां को अर्पित की...

अखिलेश यादव ने बुढ़नापुर पहुंचकर विशाल वर्मा की मां को अर्पित की श्रद्धांजलि, पत्रकारों से किया वार्ता

अम्बेडकरनगर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को अम्बेडकरनगर में आलापुर विधायक की पुत्री की शादी समारोह में आये थे आलापुर विधायक के शादी समारोह से वापस लौटकर सपा नेता एवं पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा के घर बुढ़नापुर पहुंच कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह पैदा कर दिया। एमएलसी विशाल वर्मा के आवास पर पहुंच करके गत दिनों स्वर्गवासी हुई विशाल वर्मा की मां दमयंती वर्मा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान वहां उनका सपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली एवं लखनऊ की लड़ाई में उत्तर प्रदेश की जनता पिसती जा रही है। उन्होंने संभल की घटना पर बोलते हुए कहा कि यदि निष्पक्ष जांच करायी जाए तो सच्चाई सामने आ जायेगी वहां जो भी हत्याएं हुई है वह पुलिस द्वारा की गयी है। कटेहरी उपचुनाव पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि निश्चित रूप से अम्बेडकरनगर प्रशासन को सम्मानित करना चाहिए अब चाहे प्रदेश सरकार करें अथवा चुनाव आयोग करें। कटेहरी में सिलाई मशीन एवं स्कूटी का पैसा कहां से आया यह भी जांच का विषय है इसकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आगामी मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि विश्व की मीडिया को यहां का चुनाव आकर देखना चाहिए कि भाजपा किस प्रकार से चुनाव करा रही है। इस दौरान सपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा,पूर्व विधायक सुभाष राय, राजेश सिंह,विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव, मुजीब अहमद, विजय वर्मा, अर्पित वर्मा,विजय मणि यादव, सुभाष यादव, विनोद कन्नौजिया,राम अक्षयवर मौर्य,मनजीत मौर्य, सैयद खलीक अशरफ, सैयद यहिया अशरफ,धर्मेंद्र कुमार, चंद्रप्रकाश वर्मा आत्मा राम वर्मा ,प्रमोद चौरसिया, संजय मद्धेशिया सहित काफी संख्या में सपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments