हंसवर अंबेडकर नगर। रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुई दुर्घटना में घायल युवक की पहचान टांडा कोतवाली के दौलतपुर हाजलपट्टी के अमित यादव पुत्र जिला जीत यादव के रूप में हुई है। जो देर शाम अपनी बाइक से हंसवर की तरफ से जा रहा था। हीरापुर बाजार के समीप विपरीत आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी बसखारी भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसआई प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि, स्वजन को सूचना दी गई है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि, बाजार मे लगी हुई सीसीटी कैमरे से अज्ञात वाहन की पहचानकी जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
RELATED ARTICLES